Search
Close this search box.

बलिया में मतदाता सूची पुनरीक्षण की समीक्षा: 2003 की सूची में साक्ष्य न मिलने पर 1.42 लाख मतदाताओं से मांगा प्रमाण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

बलिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचन नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मतदाता सूची के अद्यतन कार्य, दावे-आपत्तियों की स्थिति तथा राजनीतिक दलों को साप्ताहिक रूप से सूची उपलब्ध कराए जाने पर विस्तृत चर्चा की गई।

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में मतदाता सूची से कुल 4 लाख 55 हजार नाम हटाए गए हैं। जिले की सातों विधानसभा सीटों में कुल 25 लाख 10 हजार 595 मतदाता दर्ज हैं, जिनमें से 20 लाख 54 हजार 620 मतदाताओं की मैपिंग पूरी कर ली गई है।

उन्होंने जानकारी दी कि लगभग 1 लाख 42 हजार मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में तो शामिल हैं, लेकिन वर्ष 2003 की मतदाता सूची के अनुसार उनके जनपद में निवास से संबंधित कोई ठोस साक्ष्य उपलब्ध नहीं है। ऐसे सभी मतदाताओं को नोटिस जारी कर दिए गए हैं और उनसे नाम बनाए रखने के लिए आवश्यक प्रमाण प्रस्तुत करने को कहा गया है।

दावे और आपत्तियां प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 06 फरवरी 2026 निर्धारित की गई है। अब तक कुल 3,023 दावे एवं आपत्तियों से संबंधित आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि विशेष पुनरीक्षण कार्य पूर्ण होने के बाद मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 06 मार्च 2026 को किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 11 जनवरी को सभी बूथों पर बीएलओ द्वारा मतदाता सूची का वाचन भी किया जाएगा।

रिपोर्ट- संजय सिंह

Leave a Comment

और पढ़ें