बलिया। उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा आज 13 जनवरी को तहसील बांसडीह के ग्राम व पोस्ट बेरूआरबारी में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम पूर्वाह्न 11:30 बजे से शुरू होगा।
इस जागरूकता कार्यक्रम में तहसील बांसडीह क्षेत्र के बेरोजगार नवयुवक, नवयुवतियां एवं उद्यम में रुचि रखने वाले ऐसे व्यक्ति प्रतिभाग कर सकते हैं, जो स्वयं का उद्योग स्थापित करना चाहते हैं। कार्यक्रम के दौरान विभाग द्वारा संचालित विभिन्न स्वरोजगार एवं उद्यम से जुड़ी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी संस्कृति गुप्ता ने बताया कि इच्छुक लोग कार्यक्रम में उपस्थित होकर योजनाओं का लाभ उठाने से संबंधित आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
रिपोर्ट- संजय सिंह









