सोनभद्र। न्यायालय से लंबे समय से वांछित चल रहे सात वारंटी अभियुक्तों को दुद्धी पुलिस ने सोमवार सुबह गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) तथा क्षेत्राधिकारी दुद्धी के पर्यवेक्षण में की गई।
थाना दुद्धी पुलिस द्वारा दिनांक 12 जनवरी 2026 को प्रातः लगभग 6:30 बजे अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर अभियुक्तों को उनके घरों से गिरफ्तार किया गया। सभी अभियुक्त सिविल जज (डिवीजन) / जेएमएफसी, सोनभद्र न्यायालय द्वारा विभिन्न मामलों में जारी वारंट के आधार पर वांछित थे। अभियुक्तों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 504, 506, 279, 337, 338 तथा आबकारी अधिनियम की धारा 60 सहित अन्य धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों में मडौली निवासी सूरज कुमार पुत्र विजय कुमार एवं विजय पुत्र शोभनाथ, वार्ड नंबर तीन निवासी सुरेन्द्र पुत्र काशी, मलदेवा निवासी पिंकू उर्फ आनंद भारती पुत्र बैली प्रसाद, बघाडू निवासी ईशा पुत्र रहमुद्दीन एवं जलालुद्दीन पुत्र रहीमुद्दीन तथा भिसूर निवासी सन्तोष शर्मा पुत्र राजेन्द्र शर्मा शामिल हैं। सभी अभियुक्तों को आवश्यक विधिक कार्रवाई के उपरांत माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम:
गिरफ्तारी अभियान में उपनिरीक्षक बंकेश सिंह, हेड कांस्टेबल हरिकेश राम (चौकी प्रभारी कसया), उपनिरीक्षक जयशंकर राय (चौकी प्रभारी अमवार) तथा उपनिरीक्षक श्यामजी यादव (चौकी कसया) की महत्वपूर्ण भूमिका रही।









