Search
Close this search box.

वाराणसी: स्वामी विवेकानंद जयंती पर काशी युवा महोत्सव का भव्य आयोजन, सैकड़ों बच्चे सम्मानित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी। वैदिक फाउंडेशन काशी परिवार द्वारा सोमवार को कमिश्नरी सभागार में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर “काशी युवा महोत्सव” का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों, युवाओं एवं गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयुष मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु गुरु’, राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी, भाजपा प्रदेश मंत्री एवं राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त मीना चौबे तथा राम प्रवेश दुबे रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष नागेंद्र पाण्डेय ने की।

इस अवसर पर बच्चों द्वारा संस्कृत आधारित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिन्हें उपस्थित लोगों ने खूब सराहा। कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों बच्चों को प्रमाण पत्र एवं गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही देशभर में विभिन्न क्षेत्रों में विशेष योगदान देने वाले लोगों को “काशी युवा रत्न सम्मान” से सम्मानित किया गया।

वैदिक फाउंडेशन काशी की अध्यक्ष डॉ. शारदा मिश्रा ने बताया कि संगठन पिछले आठ वर्षों से लगातार स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर काशी युवा महोत्सव का आयोजन करता आ रहा है। इसका उद्देश्य स्वामी विवेकानंद के विचारों को बच्चों और युवाओं तक पहुंचाना है।

कार्यक्रम की संयोजिका प्रोफेसर बिनु सिंह ने वैदिक फाउंडेशन के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह एक राष्ट्रीय स्तर का संगठन है, जो वर्षभर शिक्षा और रोजगार से जुड़े विभिन्न सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहता है। वहीं राष्ट्रीय संयोजक डॉ. सुधीर मिश्रा ने युवाओं से स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात कर जीवन में आगे बढ़ने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूजा शर्मा ने बच्चों को ईमानदारी और मेहनत के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर हजारों की संख्या में लोग सभागार में मौजूद रहे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पुनीत शर्मा, कोषाध्यक्ष मधुलिका पांडे, पूनम सिंह, सुषमा शुक्ला, विकास शुक्ला, आलोक कुमार गुप्ता, प्रियांशु एवं आकृति आनंद सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें