उत्तर प्रदेश की राजनीति में सियासी हलचल तेज हो गई है। चंदौली से समाजवादी पार्टी (S.P.) के सांसद वीरेंद्र सिंह ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समाजवादी पार्टी के संपर्क में हैं।
इस बयान के बाद सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। राजनीतिक विश्लेषक इसे आगामी विधानसभा चुनाव और सियासी गठबंधनों की संभावनाओं से जोड़कर देख रहे हैं। अभी तक इस बयान पर डिप्टी सीएम या उनके समर्थकों की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
सियासी जानकारों का कहना है कि ऐसे बयान आने के बाद उत्तर प्रदेश की सियासी रणनीतियों में हलचल आ सकती है और आगामी दिनों में इसका असर प्रमुख दलों की तैयारियों पर भी देखने को मिलेगा।









