वाराणसी: उत्तर प्रदेश के दालमंडी प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द पूरा कराने के निर्देश के बाद चौड़ीकरण अभियान में बुलडोजर की एंट्री हो गई। नई सड़क से दालमंडी की ओर जाने वाली गली के मुहाने पर स्थित तीन मंजिला मकान सी 1/24 को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू हुई। इस दौरान पहली बार बुलडोजर का इस्तेमाल किया गया। मकान मुख्तार अहमद खान के नाम था और वीडीए (विकास प्राधिकरण) ने इसे अवैध घोषित किया था।
साथ ही, परियोजना के तहत वाराणसी के दालमंडी से छह मस्जिदों को शिफ्ट करने की भी तैयारी चल रही है। इन मस्जिदों के लिए वैकल्पिक जमीन की तलाश जारी है, ताकि सड़क चौड़ीकरण और प्रोजेक्ट के अन्य निर्माण कार्य समय पर पूरे किए जा सकें।
इस अभियान का उद्देश्य दालमंडी प्रोजेक्ट को तय समय सीमा के भीतर पूरा करना और क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाना बताया गया है।









