नई दिल्ली: श्रम मंत्री मनसुख मंडविया के हस्तक्षेप के बाद Blinkit ने अपने सभी प्लेटफॉर्म्स से ‘10 मिनट डिलीवरी’ का वादा हटा दिया है। कंपनी ने यह कदम डिलीवरी पार्टनर्स की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उठाया है।
मंत्री मंडविया ने इस मामले पर Blinkit, Zepto, Swiggy और Zomato के अधिकारियों से बातचीत की थी। इसके बाद इन कंपनियों ने घोषणा की कि वे डिलीवरी समय-सीमा वाले वादों को अपने विज्ञापनों और सोशल मीडिया से हटा देंगी, ताकि डिलीवरी कर्मचारियों पर दबाव कम हो और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
विशेषज्ञों के अनुसार, तेज डिलीवरी का दबाव अक्सर डिलीवरी पार्टनर्स के लिए जोखिमपूर्ण साबित होता है, और इस कदम से उनका सुरक्षित कार्य वातावरण सुनिश्चित होने की उम्मीद है।









