बलिया। विकास भवन के ठीक बगल में पिछले कई वर्षों से जलजमाव और कचरे का ढेर लगा हुआ है, लेकिन यह समस्या न तो स्थानीय अधिकारियों को दिखाई दे रही है, न ही शासन-प्रशासन और नगर पालिका अध्यक्ष इस ओर कोई ध्यान दे रहे हैं। लगातार जमा पानी के कारण यहां दुर्गंध फैल रही है और छोटे-छोटे कीड़े पनप रहे हैं, जिससे संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका बढ़ गई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस रास्ते से रोजाना आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बरसात के दिनों में हालात और भी बदतर हो जाते हैं। पानी और कचरे के कारण मच्छर व अन्य कीट बढ़ रहे हैं, जिससे डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा बना हुआ है।
लोगों ने कई बार संबंधित विभागों को इस समस्या से अवगत कराया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। क्षेत्रवासियों ने मांग की है कि जल्द से जल्द जलनिकासी और साफ-सफाई की व्यवस्था कराई जाए, ताकि आम जनता को राहत मिल सके और संभावित बीमारियों से बचाव हो सके।
रिपोर्ट: सत्यवीर ओझा (बलिया)









