वाराणसी। लोहता थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक अंग्रेजी शराब के तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी उत्तर प्रदेश से बिहार शराब तस्करी के लिए बुलेट बाइक का इस्तेमाल करता था।
जानकारी के अनुसार अकेलवा चौकी इंचार्ज अमित कुमार यादव व पुलिसकर्मी ऋषिकेश राय सीटकवा बाबा मंदिर के पास चेकिंग अभियान चला रहे थे। इसी दौरान एक बुलेट सवार व्यक्ति आता दिखाई दिया। पुलिस द्वारा रोकने का इशारा करने पर वह भागने लगा, लेकिन अचानक उसकी बाइक फिसल गई, जिससे वह गिर पड़ा।
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उसकी पहचान राकेश प्रजापति निवासी ग्राम रामरायपुर, लोहता के रूप में हुई। जांच में सामने आया कि वह अंग्रेजी शराब को उत्तर प्रदेश से बिहार ले जाकर तस्करी करता था।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है तथा तस्करी से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में शराब तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।








