चन्दौली। सेठ एम.आर. जैपुरिया स्कूल्स, बनारस के प्रांगण में शनिवार को पूर्व छात्र मिलन समारोह ‘एल्मुनाइ मीट 2026 – जैपुरियन लेगसी रिटर्न’ का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के विभिन्न बैचों के सैकड़ों पूर्व छात्रों ने शिरकत कर अपने पुराने सुनहरे दिनों को याद किया और वर्तमान छात्रों के साथ अपने अनुभव साझा किए।

कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के वरिष्ठ पदाधिकारीवृंद द्वारा माँ शारदा के सम्मुख दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। वर्तमान छात्रों ने स्वागत गीत और समूह नृत्य की भव्य प्रस्तुति दी, जिससे मंच पर उपस्थित पूर्व छात्र और दर्शक दीर्घा दोनों ही मंत्रमुग्ध हो गए। इस दौरान स्टैक अटैक, टैप बलून, म्यूज़िकल चेयर जैसे खेलों में पूर्व छात्रों ने भाग लिया और पुरानी यादों को ताजा किया।
‘वॉक डाउन द मेमोरी लेन’ सत्र में पूर्व छात्रों ने अपनी पुरानी कक्षाओं, खेल के मैदान और शिक्षकों के साथ बिताए पलों को साझा किया। कई छात्र वर्षों बाद अपने सहपाठियों से मिलकर भावुक हो उठे। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रबंधन ने उन पूर्व छात्रों को सम्मानित किया, जिन्होंने चिकित्सा, इंजीनियरिंग, प्रशासनिक सेवाओं और उद्यमिता जैसे क्षेत्रों में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है।
इस अवसर पर एल्मुनाइ मेंटरशिप सदस्यों की भी घोषणा की गई, जिनमें प्रेसिडेंट सुयश देव, सेक्रेट्री प्रत्युष गोयल, ट्रेजरार अदिति वर्मा, रिप्रेजेंटेटिव आश्रा परवीन, अंकित शर्मा, जॉय मोर्य, शिफा नसर आदि शामिल हैं। इन सदस्यों के माध्यम से सफल पूर्व छात्र अब विद्यालय के वर्तमान छात्रों का मार्गदर्शन करेंगे।
विद्यालय के प्रबंध निदेशक ने कहा, “हमारे पूर्व छात्र हमारी सबसे बड़ी पूंजी और ब्रांड एंबेसडर हैं। उन्हें वापस कैंपस में देखकर गर्व की अनुभूति हो रही है। यह मिलन न केवल पुरानी यादों को ताजा करने का मंच है, बल्कि वर्तमान छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है।”
प्रधानाचार्य बिनोद दास ने प्रेरक विचार साझा करते हुए कहा कि “अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए पूरी मेहनत और विश्वास के साथ किया गया प्रयास ही असली मोटिवेशन है। जब हम अपने आप पर विश्वास रखते हैं, तो काम के लिए प्रेरणा अपने आप आती है।”
मीडिया समूह के छात्रों ने पूर्व छात्रों का साक्षात्कार लिया और शॉर्ट वीडियो बनाए। कार्यक्रम का समापन म्यूजिकल ईवनिंग और सामूहिक प्रीतिभोज के साथ हुआ। सभी पूर्व छात्रों ने अगले वर्ष फिर मिलने के वादे के साथ विदाई ली।
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन दीपक बजाज, प्रबंध निदेशक मनोज बजाज, निदेशक श्यामसुंदर बजाज, निदेशक गौरांग बजाज, निदेशिका पूजा बजाज, प्रबंधन सदस्य आशीष सक्सेना, प्रधानाचार्य बिनोद दास, समस्त शिक्षक गण, पूर्व एवं वर्तमान छात्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 11वीं की छात्राएं जान्हवी, वैश्णवी मेहरोत्रा और सौम्य गिरी ने किया।
रिपोर्ट : संजय शर्मा, ब्यूरो चन्दौली








