डीडीयू नगर। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर द गुरुकुलम स्कूल में एक प्रेरणादायी और गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या प्रियंका मुखर्जी ने विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व, विचारों और आदर्शों से परिचित कराया और उनके जीवन से अनुशासन, आत्मविश्वास, राष्ट्रभक्ति और चरित्र निर्माण की प्रेरणा लेने का संदेश दिया।
प्रियंका मुखर्जी ने अपने संबोधन में कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार आज के युवाओं के लिए मार्गदर्शक हैं। यदि विद्यार्थी उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाएँ तो वे न केवल सफल नागरिक बन सकते हैं, बल्कि राष्ट्र निर्माण में भी महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।
कार्यक्रम के सफल संचालन में विद्यालय की समन्वयक सविता दास और मृदुला राय का विशेष योगदान रहा। साथ ही विद्यालय के समस्त शिक्षकगण भी उपस्थित रहे और विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
विद्यालय ने इस अवसर पर अपने संकल्प को दोहराते हुए कहा कि अनुशासित, आत्मविश्वासी और मूल्यनिष्ठ युवा पीढ़ी ही भविष्य में सशक्त राष्ट्र का आधार होगी।








