वाराणसी। कांग्रेस के छात्र संगठन NSUI के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कचहरी स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालय में जाकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ हो रहे कथित पुलिसिया उत्पीड़न के खिलाफ कड़ा विरोध जताया।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि लगातार नेताओं के घरों पर हाउस अरेस्ट किया जा रहा है और कई बार रात 11 या 12 बजे तक उन्हें जगाकर परेशान किया जाता है, जिसे वे अनुचित मानते हैं।
ज्ञापन में विशेष रूप से 11 जनवरी 2026 को हुए विरोध प्रदर्शन का हवाला दिया गया, जिसमें NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष को पुलिस अधिकारियों द्वारा जमीन पर पटककर सड़क पर घसीटा गया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। कांग्रेस ने इस घटना को लोकतांत्रिक मूल्यों और गरिमा के खिलाफ बताया। इसके अलावा 12 जनवरी 2026 को भी छात्रों और प्रदेश अध्यक्ष के साथ पुलिस द्वारा नजरबंदी और प्रताड़ना करने का आरोप लगाया गया।
कांग्रेस कमेटी ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि नेताओं और पदाधिकारियों के खिलाफ हो रही उत्पीड़नात्मक कार्रवाई को तत्काल रोका जाए, और चेतावनी दी है कि अगर कार्रवाई बंद नहीं हुई तो कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे।








