Search
Close this search box.

संडीला: मीतो ग्रामसभा के मजरा रसूलपुर में फिर नियमों की धज्जियां, 32 लाख की रिकवरी के बाद भी बिना आईडी आरसीसी निर्माण का आरोप

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

संडीला। संडीला ब्लॉक की ग्रामसभा मीतो के मजरा रसूलपुर में एक बार फिर नियमों को ताक पर रखकर आरसीसी निर्माण कराए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि बिना आवश्यक आईडी जनरेट कराए ही निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जो सरकारी दिशा-निर्देशों का खुला उल्लंघन है। इस पूरे प्रकरण में संबंधित अधिकारियों और जिम्मेदारों की मिलीभगत की आशंका जताई जा रही है।

गौरतलब है कि इससे पूर्व भी इसी ग्रामसभा में कराए गए अनियमित कार्यों की जांच में करीब 32 लाख रुपये की रिकवरी निकाली गई थी। जांच के बाद दोषियों को नोटिस भी जारी किए जा चुके हैं। इसके बावजूद दोबारा बिना प्रक्रिया अपनाए निर्माण कार्य शुरू होना प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बिना आईडी और निर्धारित प्रक्रिया के कराए जा रहे आरसीसी निर्माण से सरकारी धन के दुरुपयोग की आशंका प्रबल है। उनका आरोप है कि पुराने मामलों में सख्त कार्रवाई न होने के कारण ही दोबारा भ्रष्टाचार करने का दुस्साहस किया जा रहा है।

मामले के सामने आने के बाद क्षेत्र में आक्रोश है। लोगों ने तत्काल निर्माण कार्य रुकवाने, पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने और दोषी अधिकारियों व जिम्मेदार व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। अब देखना यह है कि प्रशासन इस नए मामले में क्या कदम उठाता है और क्या वास्तव में भ्रष्टाचार पर लगाम लग पाती है या नहीं।

रिपोर्ट- ओमजीत यादव

Leave a Comment

और पढ़ें