गाजीपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के सांसद चौराहा स्थित सिंचाई विभाग की कॉलोनी में मंगलवार रात लगभग 9 बजे हादसा हो गया। विभाग में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मुकेश चंद सहाय (44) के सरकारी क्वार्टर में शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई।
कमरे में भयानक धुआं भर जाने से आसपास अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन इस दौरान मुकेश चंद सहाय गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
कोतवाल महेंद्र सिंह ने घटना और कर्मचारी की मौत की पुष्टि की है। मृतक मूल रूप से फतेहुल्लाहपुर के निवासी थे और अपने परिवार के साथ सिंचाई विभाग की कॉलोनी में रह रहे थे। घटना के समय उनकी पत्नी और बेटी गांव गई हुई थीं, जबकि बेटा जिम गया था। आग इतनी भीषण थी कि कमरे में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही सिंचाई विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, सीओ सिटी और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
ब्यूरो चीफ – संजय यादव









