संडीला। प्रसिद्ध अधिवक्ता कन्हैया लाल मेहरोत्रा के वकालत में 50 वर्ष पूरे होने के अवसर पर 13 जनवरी को होटल कृष्णा में भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में संडीला तहसील के गणमान्य व्यक्तियों, सहयोगी अधिवक्ताओं और परिवारजन शामिल हुए।

वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने श्री मेहरोत्रा का माल्यार्पण, पुष्पगुच्छ और शाल ओढ़ा कर सम्मान किया। नगर पालिका चेयरमैन रईस अंसारी और डॉक्टर सुधीर मिश्रा ने उनके सरल स्वभाव और दृढ़ संकल्प की प्रशंसा की। उनके पुत्र अंबुज मेहरोत्रा ने पिता की उपलब्धियों और पारिवारिक योगदान की सराहना की।
सभा का संचालन अभिषेक दीक्षित ने किया और बताया कि श्री कन्हैया लाल मेहरोत्रा ने अपनी वकालत की शुरुआत स्वर्गीय गिरजा शंकर दीक्षित के मार्गदर्शन में की थी। कार्यक्रम का समापन जलपान के साथ हुआ।









