मेरठ। मेरठ पुलिस ने स्पा सेंटर के नाम पर संचालित हो रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश करते हुए बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक साथ शहर के चार स्पा सेंटरों पर छापेमारी कर 20 महिलाओं को हिरासत में लिया है, जिनमें स्पा सेंटर की संचालिकाएं भी शामिल बताई जा रही हैं।
पुलिस जांच में सामने आया है कि जिस्मफरोशी का यह धंधा सोशल मीडिया और व्हाट्सएप के माध्यम से संचालित किया जा रहा था, जहां ग्राहकों से संपर्क कर बुकिंग की जाती थी। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामग्री, मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए हैं।
पुलिस हिरासत में ली गई महिलाओं से पूछताछ कर रही है और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी हुई है। मामले में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।









