Search
Close this search box.

बलिया: गड़वार पुलिस की तत्परता से साइबर ठगी का शिकार बने व्यक्ति को 90 हजार रुपये वापस मिले

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

बलिया। थाना गड़वार पुलिस ने साइबर ठगी का शिकार हुए एक व्यक्ति को बड़ी राहत दिलाते हुए 90 हजार रुपये की पूरी धनराशि उसके खाते में वापस कराई है।

जानकारी के अनुसार, बाराबांध रतसर कलां निवासी भूपेन्द्र कुमार यादव के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया खाते से 18 अक्टूबर 2025 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी कर 90 हजार रुपये निकाल लिए गए थे। पीड़ित ने साइबर हेल्पलाइन 1930 और थाना गड़वार में शिकायत दर्ज कराई थी।

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी)/नोडल साइबर सेल कृपा शंकर के निर्देशन में गड़वार पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए धनराशि को होल्ड कराया। न्यायालय के आदेश के क्रम में 13 जनवरी 2026 को पूरी रकम पीड़ित के खाते में वापस करा दी गई। भूपेन्द्र यादव ने पुलिस की सराहना करते हुए आभार जताया।

रिपोर्ट- संजय सिंह

Leave a Comment

और पढ़ें