बलिया। कलेक्ट्रेट परिसर में प्रस्तावित राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) भवन के निर्माण कार्य का शुभारंभ बुधवार को विधि-विधान और मंत्रोच्चार के साथ किया गया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने भूमि पूजन कर स्वयं पहली ईंट रखी और निर्माण कार्य की औपचारिक शुरुआत की।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि एनआईसी भवन के निर्माण से जनपद में सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़े कार्यों को मजबूती मिलेगी। इससे प्रशासनिक कार्यों में तेजी आएगी और ई-गवर्नेंस व्यवस्था अधिक प्रभावी होगी।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, सीआरओ त्रिभुवन, सिटी मजिस्ट्रेट आसाराम शर्मा सहित एनआईसी के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- संजय सिंह








