प्रयागराज। मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित होने वाला गंगासागर माघ मेला 2026 इस वर्ष कई मायनों में ऐतिहासिक होने जा रहा है। प्रशासन के अनुमान के अनुसार इस बार करीब 1.5 करोड़ श्रद्धालु गंगासागर पहुंचकर पवित्र स्नान करेंगे। मकर संक्रांति का मुख्य स्नान 14 जनवरी की रात से शुरू होकर 15 जनवरी की दोपहर तक चलेगा, जिसे अत्यंत शुभ माना जा रहा है।
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को हाई-टेक बनाया गया है। मेले क्षेत्र में 1200 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, वहीं पहली बार ड्रोन और मैरीन फ्लेयर्स का उपयोग भी किया जा रहा है। 24×7 कंट्रोल रूम से पूरे मेले की रियल-टाइम मॉनिटरिंग की जाएगी।
इसके साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हेल्थ कैंप, मोबाइल टॉयलेट, ई-हेल्पलाइन और ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम भी तैयार किए गए हैं। प्रशासन का दावा है कि इस बार मेला सुरक्षा, सुविधा और व्यवस्थाओं के लिहाज से सबसे बेहतर होगा।








