प्रयागराज। पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के केशवपुर इलाके में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया। तालाब में नहाने गए चार किशोरों की गहरे पानी में फंसने से डूबकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सभी युवक दो अलग-अलग परिवारों से थे और नहाने के दौरान अचानक संतुलन बिगड़ने से गहराई में चले गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से तलाश अभियान शुरू किया गया। कड़ी मशक्कत के बाद चारों के शव तालाब से बाहर निकाले गए।
हादसे के बाद इलाके में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।








