वाराणसी। चायनीज मंझे पर प्रतिबंध और पुलिस की लगातार कार्रवाई के बावजूद हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला लोहता थाना क्षेत्र का है, जहां चुरामनपुर लोहता निवासी जितेंद्र मौर्य मोटरसाइकिल से रामनगर जा रहे थे। सामने घाट पुल पार करने से पहले ही वे अचानक चायनीज मंझे की चपेट में आ गए।
मंझे की तेज धार से जितेंद्र मौर्य की दोनों पलकों और नाक पर गहरा कट लग गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें तत्काल रामनगर स्थित चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उनका इलाज कराया गया।
चिकित्सकों के अनुसार समय रहते उपचार मिलने से घायल की हालत फिलहाल स्थिर है। घटना के बाद एक बार फिर चायनीज मंझे की अवैध बिक्री और उपयोग पर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस पर सख्ती से रोक लगाने की मांग की है।








