वाराणसी। ऑल इंडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा चितईपुर स्थित प्रगति पब्लिक स्कूल परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक एवं वृहद सदस्यता अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वाराणसी सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में पत्रकारों ने भाग लिया। बैठक के दौरान पत्रकारिता के समक्ष मौजूद चुनौतियों, पत्रकारों की सुरक्षा तथा उनके अधिकारों को लेकर गंभीर और सार्थक चर्चा की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजकुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में पत्रकारिता का मार्ग लगातार कठिन होता जा रहा है। पत्रकारों पर बढ़ते हमलों और उत्पीड़न की घटनाएं चिंता का विषय हैं। ऐसे में संगठन की एकजुटता ही पत्रकारों की सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराने और पत्रकारों के लिए कल्याणकारी नीतियों को लेकर निरंतर संघर्ष करने का संकल्प दोहराया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अरुण सिंह ने की। संचालन प्रणय सिंह एवं प्रेमन जी ने संयुक्त रूप से किया, जबकि अंत में कृष्ण कुमार गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। सदस्यता अभियान के दौरान जिले के सैकड़ों पत्रकारों ने एसोसिएशन से जुड़कर संगठन को मजबूती प्रदान की और पत्रकार हितों के लिए एकजुट रहने का संदेश दिया।









