सोनभद्र। टाउन क्रिकेट क्लब दुद्धी के तत्वावधान में 18 जनवरी 2026 को दुद्धी और सिंगरौली के बीच खेले गए क्रिकेट मुकाबले में दर्शकों को रोमांचक और शानदार खेल देखने को मिला। टॉस जीतकर सिंगरौली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए सिंगरौली की टीम 13.4 ओवर में 10 विकेट खोकर मात्र 87 रन ही बना सकी। टीम की ओर से जितेंद्र साहू ने 4 चौकों की मदद से उपयोगी रन बनाए, जबकि रितेश ने 2 छक्के लगाए। दुद्धी की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए धुन्नी ने 3 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, ड्रामर ने 3 ओवर में 9 रन देकर 3 विकेट तथा श्रीराम ने 3.4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टाउन क्रिकेट क्लब दुद्धी (टीसीडी) की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मात्र 10.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। दुद्धी की ओर से रंजीत ने 63 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 6 छक्के और 5 चौके शामिल थे। वहीं रतन ने 42 रन तथा रंजन ने 40 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। सिंगरौली की ओर से गेंदबाजी में विशाल ने 6.3 ओवर में 66 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किए।
इस प्रकार टीसीडी दुद्धी की टीम ने सिंगरौली को 8 विकेट से पराजित कर शानदार जीत दर्ज की। उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए रंजीत को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
मैच में निर्णायक की भूमिका डी.पी. मिश्रा एवं संतोष राठ ने निभाई, जबकि स्कोरर की जिम्मेदारी निरंजन अग्रहरि एवं दयाशंकर ने संभाली। आयोजकों ने बताया कि 19 जनवरी 2026 को अयोध्या और टीसीडी दुद्धी के बीच प्रथम सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा।









