मीरजापुर। जनपद में उपखनिजों के अवैध खनन एवं परिवहन पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन लगातार सख्त कार्रवाई कर रहा है। जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार के आदेश एवं अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) अजय कुमार सिंह के निर्देशन में तहसील मड़िहान क्षेत्र में 17 जनवरी 2026 को औचक निरीक्षण किया गया।
इस दौरान उपजिलाधिकारी मड़िहान, खान अधिकारी मीरजापुर (प्रवर्तन दल, खनिज विभाग) तथा थाना मड़िहान पुलिस बल की संयुक्त टीम ने थाना मड़िहान अंतर्गत ग्राम देवरी कलां के आराजी संख्या 484 में अवैध रूप से सैण्ड स्टोन बोल्डर के खनन एवं परिवहन में संलिप्त दो हाईवा वाहन एवं एक चैन माउंटेड मशीन को मौके पर पकड़ा। निरीक्षण के समय वाहन चालक हीरामणि पुत्र कल्लू, निवासी मझवानी कोटवां थाना कोतवाली देहात मीरजापुर तथा सियाराम पुत्र रामबली यादव, निवासी हरदी गुलालपुर थाना लालगंज मीरजापुर मौके पर मौजूद पाए गए।
पूछताछ में वाहन चालकों ने बताया कि उक्त सैण्ड स्टोन बोल्डर का खनन एवं परिवहन मै० साई स्टोन क्रेशर के पार्टनर मनोज कुमार, संतोष कुमार उपाध्याय, सत्यदेव सिंह एवं उपेन्द्र सिंह द्वारा कराया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर मै० साई स्टोन क्रेशर की जांच की गई, जहां लगभग 150 घन मीटर सैण्ड स्टोन गिट्टी (कस्ट मैटेरियल) अवैध रूप से पाया गया तथा क्रेशर बंद अवस्था में मिला।
प्रशासन द्वारा अवैध खनन एवं परिवहन में संलिप्त लगभग 150 घन मीटर कस्ट मैटेरियल, दो हाईवा वाहन तथा दोनों वाहन चालकों को थाना मड़िहान की सुपुर्दगी में देकर दिनांक 17.01.2026 को प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
खनिज विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जनपद में उपखनिजों के अवैध खनन एवं परिवहन के विरुद्ध निरंतर जांच व कार्रवाई जारी है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में माह दिसंबर 2025 तक कुल 1618 वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए लगभग 1327.37 लाख रुपये की राजस्व क्षतिपूर्ति (शास्ति) वसूल की जा चुकी है। वहीं वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए शासन द्वारा निर्धारित वार्षिक लक्ष्य 23837.00 लाख रुपये के सापेक्ष दिसंबर 2025 तक 17892.49 लाख रुपये की प्राप्ति की गई है, जो निर्धारित लक्ष्य का 107.23 प्रतिशत है।
इसके अतिरिक्त माह जनवरी 2026 में 17 जनवरी तक अवैध खनन एवं परिवहन में संलिप्त कुल 55 वाहनों को पकड़ा गया है, जिनसे लगभग 44.00 लाख रुपये का राजस्व वसूल किया गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।









