वाराणसी। माघ मेला-2026 और मौनी अमावस्या के अवसर पर वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन ने यात्रियों की सुरक्षित, सुव्यवस्थित और सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए प्रयागराज रामबाग और झूंसी स्टेशनों का निरीक्षण किया। इस दौरान वरिष्ठ मंडल अधिकारियों सहित सुरक्षा, परिचालन और इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख अधिकारी भी मौजूद रहे।

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा प्रयागराज रामबाग और झूंसी से 12 मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं, और वापसी के लिए अतिरिक्त स्पेशल गाड़ियों की संभावना भी बनी रही। स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन, जन सहयोग काउंटर, आर.पी.एफ. सुरक्षा तैनाती, पैदल पुलों और प्लेटफॉर्मों पर निर्देश एवं जागरूकता सुनिश्चित की गई।

आशीष जैन ने प्लेटफॉर्म और मेला स्पेशल गाड़ियों का निरीक्षण कर यात्रियों से सीधे संवाद कर उनकी सुविधाओं और समस्याओं का संज्ञान लिया। सीसीटीवी कंट्रोल रूम के माध्यम से भीड़ प्रबंधन और यात्रियों की सुरक्षा पर सतत निगरानी की गई।
इस प्रकार वाराणसी मंडल ने मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं की सुरक्षित, सुव्यवस्थित और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर दी हैं।









