मध्य प्रदेश। ग्वालियर में तीन साल के मासूम बेटे की हत्या के मामले में अदालत ने उसकी मां को उम्रकैद की सजा सुनाई है। यह मामला रिश्तों को शर्मसार करने वाला है, जिसमें मां ने अपने ही बेटे की जान ले ली।
अभियोजन पक्ष के अनुसार, मासूम बच्चे ने अपनी मां को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। इस बात के सामने आने के डर और घबराहट में मां ने बच्चे को छत से नीचे फेंक दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद मां को अपराधबोध हुआ और उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट के समक्ष वीडियो साक्ष्य और अन्य पुख्ता सबूत पेश किए गए, जिनके आधार पर अदालत ने आरोपी मां को दोषी ठहराते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई।
अदालत ने अपने फैसले में कहा कि यह अपराध न केवल कानून के खिलाफ है, बल्कि मानवीय संवेदनाओं को भी झकझोर देने वाला है। इस फैसले के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।









