Search
Close this search box.

बलिया में अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद, ट्रक सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

बलिया। जनपद बलिया के थाना नरही पुलिस को आबकारी अधिनियम के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करते हुए एक ट्रक को पकड़कर करीब 9086.4 लीटर शराब (अनुमानित कीमत लगभग 75 लाख रुपये) बरामद की है। इस मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपा शंकर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सदर राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई।

18 जनवरी 2026 को थानाध्यक्ष नरही वीरेन्द्र कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ उजियार घाट कोरण्टाडीह पर मौजूद थे। इसी दौरान सूचना मिली कि एक ट्रक (टाटा, रजिस्ट्रेशन नंबर NL01AB6544) में अवैध शराब लादकर गाजीपुर से बिहार की ओर ले जाई जा रही है। बक्सर बॉर्डर पर कड़ी चेकिंग के कारण ट्रक चालक ने वाहन को बलिया की ओर मोड़ दिया है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने ट्रक का पीछा कर सोहांव पेट्रोल पंप के पास उसे पकड़ लिया।

मौके से अचला राम पुत्र भगवाना राम, निवासी मिठी बेरी, गोलिया जैतमाल, जिला बाड़मेर (राजस्थान), उम्र लगभग 27 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। ट्रक की तलाशी में 110 बंडल अंडे के गत्तों के पीछे छिपाकर रखी गई भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई।

बरामद शराब में रॉयल स्टैग, इम्पीरियल ब्लू और मेगडावल ब्रांड की विभिन्न बोतलें शामिल हैं। कुल बरामद मात्रा 9086.4 लीटर आंकी गई है, जिसकी अनुमानित कीमत 75 लाख रुपये बताई गई है।

बरामदगी के आधार पर थाना नरही में मु0अ0सं0 06/2026 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नरही वीरेन्द्र कुमार सिंह, उप निरीक्षक धर्मदेव चौहान, उप निरीक्षक ज्ञानप्रकाश तिवारी, हेड कांस्टेबल रमेश यादव एवं कांस्टेबल रोहित मौर्या शामिल रहे।

संजय सिंह, प्रेस रिपोर्टर बलिया

Leave a Comment

और पढ़ें