हरदोई। मल्लावां थाना क्षेत्र के संडीला–मल्लावां मार्ग पर भजेहटा गांव के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार डंफर ने पहले एक अर्टिगा कार को जोरदार टक्कर मारी, जिसके बाद अनियंत्रित अर्टिगा सामने से आ रहे बाइक सवारों से जा टकराई। हादसे में बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार दूर जा गिरे और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को सड़क से हटाया और एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल भिजवाया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
घायलों की पहचान साफेज पुत्र मो. अनीस, गुलशाद पुत्र अली रहमान और आकिब पुत्र सफाउदीन के रूप में हुई है। तीनों बड़ा नेवादा गौसगंज, थाना कासिमपुर, जनपद हरदोई के निवासी बताए गए हैं।
हादसे के बाद डंफर चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। वहीं अर्टिगा में सवार लोग भी चालक सहित क्षतिग्रस्त वाहन को घटनास्थल पर छोड़कर भाग निकले। दुर्घटना के कारण कुछ समय तक यातायात बाधित रहा।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त अर्टिगा को कब्जे में लेकर फरार डंफर चालक और अन्य लोगों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।









