वाराणसी। दालमंडी क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण की प्रक्रिया ने रफ्तार पकड़ ली है। परियोजना की जद में आए भवनों की रजिस्ट्री और ध्वस्तीकरण का कार्य अब दैनिक आधार पर किया जाएगा। प्रशासन के अनुसार इसी सप्ताह से दालमंडी में प्रतिदिन एक भवन को तोड़ा जाएगा। चौक थाने से नई सड़क तक लगभग 650 मीटर लंबी दालमंडी गली को 17.5 मीटर (करीब 60 फीट) चौड़ा किया जाना है।
लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों ने बताया कि अब तक 60 भवनों के दस्तावेज प्रशासन को प्राप्त हो चुके हैं, जिनमें से 29 भवनों की रजिस्ट्री पूरी हो गई है। चौक थाने में बनाए गए अस्थायी कैंप कार्यालय में लगातार भवन स्वामी रजिस्ट्री कराने पहुंच रहे हैं। रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूरी होते ही संबंधित भवनों का ध्वस्तीकरण कराया जा रहा है।
रविवार को दालमंडी क्षेत्र में पहले से ध्वस्त किए गए निर्माण का मलबा हटाने का कार्य जारी रहा। मजदूरों द्वारा हथौड़ों से तोड़फोड़ की जा रही है, जबकि जहां संभव हो रहा है वहां जेसीबी से मलबा हटवाया जा रहा है। वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) की ओर से अवैध निर्माण हटाने के लिए मुनादी भी कराई जा रही है।
वीडीए के अनुसार 22 मकानों को अवैध घोषित कर ध्वस्तीकरण का आदेश दिया जा चुका है। पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता केके सिंह ने बताया कि अब तक 24 मकानों की रजिस्ट्री हो चुकी है, 6 मकानों को पूरी तरह जमींदोज किया जा चुका है, जबकि 5 मकानों को तोड़ने की कार्रवाई जारी है। दालमंडी चौड़ीकरण को लेकर प्रशासनिक अमला लगातार निगरानी कर रहा है और कार्य को समयबद्ध ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।









