हरदोई। थाना बेहटा गोकुल पुलिस ने अपहरण के दो अलग-अलग मामलों में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की सक्रियता से दोनों अपहृताओं को सकुशल बरामद कर लिया गया है।
पहले मामले में दिनांक 8 जनवरी 2026 को वादी द्वारा थाना बेहटा गोकुल में तहरीर दी गई थी कि ग्राम असगरपुर निवासी सुधीर पुत्र बहादुर राठौर ने वादी की पुत्री को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। इस संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 09/26 धारा 137(2) बीएनएस के तहत पंजीकृत किया गया। विवेचना के दौरान पुलिस ने अपहृता को सकुशल बरामद कर लिया, जिसके बाद मुकदमे में धारा 87 बीएनएस की बढ़ोतरी की गई। पुलिस ने आरोपी सुधीर पुत्र बहादुर राठौर निवासी ग्राम असगरपुर, थाना बेहटा गोकुल, जनपद हरदोई को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
दूसरे मामले में दिनांक 30 दिसंबर 2025 को दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 443/25 में आरोप लगाया गया था कि ग्राम मानपुर निवासी अंकुल पुत्र परमेश्वरदीन ने तीन अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर वादी की पुत्री को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। विवेचना के दौरान पुलिस ने अपहृता को सकुशल बरामद किया।
साक्ष्यों के आधार पर मुकदमे में धारा 87, 74, 308(5), 115(2), 351(3) एवं 3(5) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई तथा धारा 137(2) बीएनएस को लोप किया गया। इसके बाद आरोपी अंकुल पुत्र परमेश्वरदीन निवासी ग्राम मानपुर, थाना बेहटा गोकुल, जनपद हरदोई को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों मामलों में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। साथ ही जनपद में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई का अभियान लगातार जारी रहेगा।








