हरदोई। मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) द्वारा किए गए औचक निरीक्षण में बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) कार्यालय की गंभीर अव्यवस्थाएं सामने आईं। निरीक्षण के दौरान कार्यालय में अभिलेखों का उचित रख-रखाव न होना, कार्य विभाजन आदेश का अद्यतन न किया जाना और फाइलों की बदहाल स्थिति पर सीडीओ ने कड़ी नाराजगी जताई।
निरीक्षण में पाया गया कि कार्य विभाजन से संबंधित आदेश दिनांक 30 जुलाई 2024 का है, जबकि इसके बाद कई बार पटल बदले जा चुके हैं, इसके बावजूद कार्य विभाजन को अपडेट नहीं किया गया। कार्यालय में अभिलेख मेजों और फर्श पर बिखरे मिले, जिनकी न तो वीडिंग कराई गई थी और न ही समुचित रख-रखाव किया जा रहा था। कंप्यूटर और फाइलों पर जमी धूल भी कार्यालयीन लापरवाही को दर्शा रही थी।
इसके अलावा निरीक्षण के दौरान यह भी सामने आया कि 9 शिक्षकों के वेतन से संबंधित आदेश तैयार होने के बावजूद अब तक बीएसए द्वारा हस्ताक्षरित नहीं किए गए हैं, जिससे शिक्षकों को अनावश्यक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सीडीओ ने पटल सहायक प्रवीन कुमार मिश्र एवं पवन कुमार कश्यप की कार्यशैली पर गंभीर आपत्ति जताते हुए उनके विरुद्ध आरोप पत्र जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही कार्यालय की व्यवस्थाओं में सुधार करते हुए समस्त कार्यों के अनुपालन की फोटो सहित आख्या शीघ्र प्रस्तुत करने के आदेश भी दिए गए।
रिपोर्ट- ओमजीत यादव








