बेंगलुरु। कर्नाटक पुलिस के शीर्ष अधिकारी और आईपीएस डॉ. के. रामचंद्र राव पर बड़ी कार्रवाई की गई है। कथित अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद राज्यपाल थावरचंद गहलोत के आदेश पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इस कार्रवाई से प्रदेश की राजनीति और प्रशासनिक हलकों में हलचल मच गई है।
राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार, 1993 बैच के कर्नाटक कैडर के आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो सामने आने के बाद यह कदम उठाया गया। निलंबन आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।
डॉ. के. रामचंद्र राव वर्तमान में कर्नाटक पुलिस की नागरिक अधिकार प्रवर्तन शाखा (Civil Rights Enforcement) के महानिदेशक के पद पर कार्यरत थे। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की सरकार द्वारा की गई इस कार्रवाई के बाद मामला और तूल पकड़ता जा रहा है।
सरकारी सूत्रों के मुताबिक, पूरे प्रकरण को लेकर उच्च स्तर पर निगरानी रखी जा रही है और आगे की जांच व विभागीय कार्रवाई की संभावना से भी इनकार नहीं किया गया है।









