Search
Close this search box.

गाजीपुर में बुखार के बाद 43 बच्चे दिव्यांग, 15–20 गांवों में हड़कंप, राज्यपाल ने लिया संज्ञान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर। जनपद के कई गांवों में बुखार के बाद बच्चों के दिव्यांग हो जाने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मनिहारी, सदर और देवकली ब्लॉक के 15 से 20 गांवों में अब तक 43 बच्चे मानसिक और शारीरिक रूप से दिव्यांग हो चुके हैं। प्रभावित बच्चों की उम्र 14 माह से लेकर 22 वर्ष तक बताई जा रही है, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।

परिजनों के अनुसार, पहले बच्चों को तेज बुखार आया, इसके बाद झटके (दौरे) पड़े और धीरे-धीरे वे चलने-बोलने में असमर्थ हो गए। कई बच्चों की हालत इतनी गंभीर है कि माता-पिता उन्हें रस्सी से बांधकर रखने को मजबूर हैं, ताकि वे खुद को या दूसरों को नुकसान न पहुंचा सकें।

मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दे दिए हैं। डीएम ने प्रारंभिक तौर पर प्रेग्नेंसी कॉम्प्लिकेशन या किसी अन्य प्रकार के वायरल फीवर की आशंका जताई है। साथ ही मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO) को निर्देश दिए गए हैं कि प्रभावित गांवों में स्वास्थ्य शिविर लगाकर बच्चों का उपचार कराया जाए।

प्रकरण ने तूल पकड़ लिया है और राज्यपाल ने भी इस मामले का संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्रवाई के आदेश दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांवों में सर्वे और जांच में जुट गई हैं। प्रशासन का कहना है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की ठोस कार्रवाई की जाएगी, ताकि बीमारी के कारणों का पता लगाकर प्रभावित परिवारों को राहत दी जा सके।

Leave a Comment

और पढ़ें