Search
Close this search box.

हरदोई: जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में कर-करेत्तर राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक, खनन अधिकारी को कारण बताओ नोटिस

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

हरदोई: जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में स्वामी विवेकानन्द सभागार में कर-करेत्तर राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में राजस्व वसूली की स्थिति की गहन समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कम वसूली पर कड़ी नाराजगी जताई और खनन अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने आबकारी, स्टाम्प एवं नगरीय निकाय विभागों के अधिकारियों को शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप प्रतिमाह राजस्व वसूली सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा कि राजस्व वसूली पर विशेष ध्यान दिया जाए, अन्यथा लक्ष्य के अनुरूप वसूली न करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सीएम डैशबोर्ड से संबंधित प्रगति की जानकारी ली और रैंकिंग व ग्रेडिंग में सुधार लाने के निर्देश दिए। साथ ही जनसुनवाई एवं सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में तेजी लाने पर जोर दिया।

राजस्व कार्यों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों, तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों को नियमित रूप से न्यायालय में बैठकर लंबित वादों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए।

बैठक में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी सहित सभी उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम तथा संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- ओमजी यादव

Leave a Comment

और पढ़ें