सोनभद्र। हिन्डाल्को आवासीय कॉलोनी के प्रवेश द्वार के सामने मजदूर नेता स्वर्गीय चाचा लाल बहादुर की 116वीं जयंती सेवा दिवस के रूप में उनके स्मारक प्रतिमा के समक्ष हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ भाजपा नेत्री बिंदु गिरी ने की, जबकि संचालन प्रयास फाउंडेशन के अध्यक्ष दिलीप दुबे ने किया। मुख्य अतिथि राजकीय इंटर कालेज पिपरी के पूर्व प्रधानाचार्य अवधेश सिंह, प्रमुख समाजसेवी शत्रुधन सिंह और चाँद प्रकाश जैन रहे। मुख्य वक्ता के रूप में रानू सिंह, वीर बहादुर सिंह, जोगेंद्र सिंह फौजी, वरिष्ठ पत्रकार शेख जलालुद्धीन और मस्त राम मिश्रा ने चाचा लाल बहादुर द्वारा हिन्डाल्को संस्थान में किए गए सर्वोत्कृष्ट कार्यों पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम की शुरुआत चाचा लाल बहादुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके की गई। इसके उपरांत प्रयास फाउंडेशन की तरफ से दस संविदा श्रमिकों को कंबल वितरित किए गए और सभी उपस्थित लोगों को लड्डू व चाय-पानी कराया गया।
कार्यक्रम के अंत में चाचा लाल बहादुर स्मारक सेवा समिति के सदस्यों ने हिन्डाल्को अस्पताल, कर्मचारी राज्य बीमा चिकित्सालय एवं रामायण राय नर्सिंग होम में मरीजों को फल और बिस्कुट वितरित कर शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
इस अवसर पर मुख्य रूप से राजन सिंह, बिचेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह तिवारी, सजय सिंह, महेंद्र सिंह, टिकु सिंह, नरेन्द्र सिंह, लाल बहादुर, अशोक सिंह, देश बन्धु, त्रिभुवन मौर्या, आशीष सिंह, अनिल कुमार दुबे, बच्चन सिंह, जगदीश प्रसाद श्रीवास्तव, अजीत सिंह, संजय श्रीवास्तव, जी.के. मदान, राहुल सिंह, बंटू शाही, रिंकु सिंह, विजय नाथ पाण्डेय, शिवाजी सिंह, ए.के. मिश्रा, कृष्ण प्रताप सिंह, बीरेन्द्र राम, कन्हैया, सोनू अग्रहरी, छोटन बैठा, सुरेन्द्र जिलाजीत तिवारी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
ब्यूरोचीफ- जूही खान









