बलिया। जनपद में अवैध शराब निष्कर्षण एवं तस्करी पर प्रभावी रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना रेवती पुलिस एवं बिहार पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपा शंकर के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी बैरिया मो. फहीम कुरैशी के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया।
थानाध्यक्ष रेवती राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 रंजीत कुमार (चौकी प्रभारी गोपालनगर), हे0का0 अनिल कुमार सिंह, हे0का0 राकेश कुमार, का0 नवीन कुमार, का0 प्रत्युष कृष्ण, का0 अंकित सिंह एवं का0 अवनीश शर्मा की टीम ने घाघरा नदी के पार थाना क्षेत्र रेवती अंतर्गत चौकी गोपालनगर डुमाईगढ़ एवं बिहार बॉर्डर क्षेत्र में दबिश दी।
कार्रवाई के दौरान कुल 12,000 लीटर लहन (बारह हजार लीटर) तथा 25 अवैध भट्ठियों को नष्ट किया गया। पुलिस की इस संयुक्त कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।
संजय सिंह – रिपोर्टर, बलिया








