मिर्जापुर। थाना क्षेत्र के खाजगीपुर ग्राम सभा के पंचायत भवन में मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे कोटे को लेकर बुलाई गई खुली बैठक उस समय विवाद में बदल गई, जब प्रधान के साथ मारपीट का मामला सामने आया। यह बैठक ग्राम सभा के प्रधान आनंद कुमार द्वारा क्षेत्रीय सेक्रेटरी अश्वनी कुमार सिंह की देखरेख में आयोजित की गई थी, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण जुटे थे।
बताया गया कि भीड़ अधिक होने के कारण बैठक में कोटे को लेकर आम सहमति नहीं बन सकी। इसके बाद सेक्रेटरी द्वारा आगामी 5 फरवरी को पुनः बैठक बुलाने की घोषणा की गई। इसी दौरान प्रधान आनंद कुमार का आरोप है कि बैठक में मौजूद पैगंबरपुर निवासी अश्वनी कुमार, बबलू और आनंद से कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते विवाद में बदल गई। आरोप है कि उक्त लोगों ने प्रधान के साथ लात-घूंसे से मारपीट की, जिससे उन्हें अंदरूनी चोटें आई हैं।
घटना के बाद प्रधान आनंद कुमार ने थाना प्रभारी को लिखित तहरीर देकर मामले की जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
रिपोर्ट: अनुप कुमार








