वाराणसी। लोहता स्थित रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने “उत्तर प्रदेश जनता के नाम पत्र—रोजगार दो, सामाजिक न्याय दो” पदयात्रा के तहत जनसभा को संबोधित किया।
संजय सिंह ने कहा कि प्रदेश का नौजवान बेरोजगार और बेकार है। पढ़े-लिखे युवाओं को न तो रोजगार मिल पा रहा है और न ही स्थायी नौकरी। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी-योगी सरकार के कार्यकाल में बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है और आम लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं।
उन्होंने बुनकरों की बदहाल स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि ताना-बाना और धागा बुनाई की मजदूरी तक नहीं निकल पा रही है, जिसके कारण बुनकर भाई पलायन को मजबूर हैं। साथ ही उन्होंने देश में भुखमरी जैसे हालात होने का भी आरोप लगाया।
राज्यसभा सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार बुनकरों और गरीब तबके की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दे रही है, जिससे हालात और गंभीर होते जा रहे हैं। उन्होंने जनता से जागरूक होकर अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ने की अपील की।
रिपोर्ट: अशोक कुमार गुप्ता








