बलिया। श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर, बनकट्टा (मवेशी रोड), बलिया में 50वां वार्षिक उत्सव बड़े ही श्रद्धा और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भव्य एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

मंदिर से जुड़े सोनू गुप्ता ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भंडारे का आयोजन किया गया, लेकिन मंदिर के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में इस बार आयोजन को और अधिक भव्य रूप दिया गया। कार्यक्रम में दूर-दराज से आए भक्तों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर बलिया के बनकट्टा मवेशी रोड पर स्थित है और इसे भगवान हनुमान के पवित्र मंदिरों में गिना जाता है। मान्यता है कि इस मंदिर की स्थापना गोस्वामी तुलसीदास जी द्वारा की गई थी। मंदिर में स्थापित भगवान हनुमान की मिट्टी से बनी आकर्षक मूर्ति भक्तों की विशेष आस्था का केंद्र है।
पूजा-अर्चना के दौरान पंडित सोमेश्वर मिश्र, रामजी अमर पासवान, बिजली ठाकुर, मनोज चौबे, संजय मिश्रा, टिंकू भरत सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। पूरे क्षेत्र में धार्मिक माहौल बना रहा और जय बजरंगबली के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया।
संजय सिंह -रिपोर्टर, बलिया








