मिर्जापुर। अहरौरा क्षेत्र अंतर्गत इमलिया चट्टी मार्ग स्थित सोनपुर चकजाता में सोमवार की रात चोरों ने अलग-अलग स्थानों से कुल 24 बैटरियों की चोरी कर ली। पहली घटना में अहरौरा बूढ़ा देई निवासी अब्दुल्ला सलाम पुत्र अब्दुल्ला समद की बैटरी व हार्डवेयर की दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने दुकान में रखी 20 बैटरियां उड़ा लीं।
दूसरी घटना सोनपुर पंचायत भवन के पास हुई, जहां अधवार निवासी विश्वजीत केसरी पुत्र स्वर्गीय शिवकुमार केसरी की किराने की दुकान के बाहर खड़ा टोटो क्षतिग्रस्त अवस्था में मिला। चोरों ने टोटो से लगी चार बैटरियां चोरी कर लीं। सुबह जब दोनों दुकानदार दुकान पर पहुंचे तो चोरी की जानकारी हुई, जिसके बाद उनके होश उड़ गए।
घटना की लिखित सूचना दुकानदारों द्वारा थाना अध्यक्ष को दी गई। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष ने तत्परता दिखाते हुए जांच टीम का गठन किया। जांच के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
स्थानीय सूत्रों का कहना है कि सोनपुर क्षेत्र में मादक पदार्थों, विशेषकर हीरोइन का अवैध कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है। लोगों का आरोप है कि पूर्व में भी इस तरह की चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। क्षेत्रवासियों ने मादक पदार्थों के कारोबार से जुड़े सरगनाओं पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
रिपोर्टर: अनुप कुमार









