Search
Close this search box.

बलिया: CSR मद से ओएनजीसी द्वारा शासकीय कार्यालयों में 10 आरओ व वॉटर कूलर स्थापित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

बलिया। जनपद बलिया में कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) मद के अंतर्गत ओएनजीसी (ONGC) के माध्यम से 10 नवीन आरओ एवं वॉटर कूलर विभिन्न शासकीय कार्यालयों में सफलतापूर्वक स्थापित किए गए हैं। इस पहल से कार्यालयों में कार्यरत शासकीय कर्मचारियों के साथ-साथ कार्यों के लिए आने वाली आम जनता को भी स्वच्छ एवं शीतल पेयजल की सुविधा प्राप्त होगी।

आरओ एवं वॉटर कूलर की स्थापना से विशेषकर गर्मी के मौसम में जनसुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार होने की उम्मीद है। इससे लोगों को पीने के स्वच्छ पानी की उपलब्धता सुनिश्चित होगी और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से भी राहत मिलेगी।

इस परियोजना से संबंधित सभी स्थलों के फोटोग्राफ संलग्न पीडीएफ में उपलब्ध कराए गए हैं, जिनके माध्यम से किए गए कार्यों का अवलोकन किया जा सकता है। साथ ही, CSR मद के अंतर्गत जनपद बलिया में अन्य जनकल्याणकारी कार्य भी आगामी मार्च माह में कराए जाने की योजना है, जिससे नागरिकों को और अधिक सुविधाएं मिल सकेंगी।

संजय सिंह- रिपोर्टर, बलिया

Leave a Comment

और पढ़ें