Search
Close this search box.

रोहनिया: बुनकर कॉलोनी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

रोहनिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के करसड़ा स्थित बुनकर आवासीय कॉलोनी में सोमवार दोपहर बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इस हादसे में अहमद अली नामक बुनकर के घर में रखा लाखों रुपये का गृहस्थी का सामान जलकर नष्ट हो गया।

घटना के समय अहमद अली अपने परिवार के साथ कॉलोनी में ही कुछ दूरी पर एक पड़ोसी के घर गए हुए थे। इसी दौरान घर से धुआं उठता देख पड़ोसियों ने सूचना दी। मौके पर पहुंचने पर देखा गया कि घर में आग धधक रही थी और सारा सामान जल रहा था। अहमद अली ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी और पड़ोसियों की मदद से पानी डालकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

आग लगने से मकान की दीवारें और छत भी क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन पीड़ित परिवार को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है।

घटना की जानकारी मिलते ही रोहनिया विधायक डॉ. सुनील पटेल के निर्देश पर अपना दल (एस) के जिला सचिव ओम प्रकाश सिंह एवं दक्षिणी जोन अध्यक्ष चंद्रशेखर पटेल पीड़ित के घर पहुंचे। उन्होंने स्थिति का जायजा लेते हुए सरकार से आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।

Leave a Comment

और पढ़ें