Search
Close this search box.

मिर्जापुर: धर्मांतरण मामले में मुख्य वांछित अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

मिर्जापुर: जनपद के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में धर्मांतरण से जुड़े मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना को0देहात और एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम ने मुख्य वांछित अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ में अभियुक्त के पास से अवैध तमंचा, कारतूस और मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

जानकारी के अनुसार, थाना को0देहात पर धर्मांतरण से संबंधित कुल दो अभियोग दर्ज किए गए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर सोमेन बर्मा के निर्देश पर चार विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया था। अब तक पुलिस द्वारा इस मामले में दो जिम मालिक और दो जिम ट्रेनरों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

पुलिस को गुरुवार (22 जनवरी 2026) को सूचना मिली कि मुख्य वांछित अभियुक्त फरीद अहमद खड़ंजाफाल क्षेत्र में छिपा हुआ है। सूचना के आधार पर थाना को0देहात और एसओजी की संयुक्त टीम ने मौके पर दबिश दी। खुद को घिरता देख अभियुक्त ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी और भागने का प्रयास किया। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त के बाएं पैर में गोली लगी।

घायल अभियुक्त की पहचान फरीद अहमद पुत्र अशरफ अली, निवासी पक्की सराय घंटाघर, थाना को0शहर, जनपद मीरजापुर (उम्र लगभग 28 वर्ष) के रूप में हुई है। घायल अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है, जहां उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है।

मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस (315 बोर) और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस मुठभेड़, गिरफ्तारी और बरामदगी के संबंध में थाना को0देहात पर अलग से अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस का कहना है कि इस मामले में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगातार दबिश दे रही हैं और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कठोरतम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक अमित मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक को0देहात मय पुलिस टीम, निरीक्षक राजीव सिंह, प्रभारी निरीक्षक एसओजी/सर्विलांस मय पुलिस टीम शामिल रही।

Leave a Comment

और पढ़ें