मीरजापुर। मुहल्ला बहरामगंज (रामबाग), थाना व पोस्ट चुनार, जनपद मीरजापुर से एक किशोर के लापता होने का मामला सामने आया है। सिविल जज (सी0डी0)/प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मीरजापुर द्वारा जानकारी दी गई है कि शिवम पाल (मंदबुद्धि), पुत्र राजेन्द्र प्रसाद पाल (सेवानिवृत्त आर्मी कर्मी), उम्र करीब 16 वर्ष, दिनांक 19 जनवरी 2026 से लापता है।
परिजनों द्वारा इस संबंध में थाना चुनार में गुमशुदगी दर्ज कराई गई है। पुलिस द्वारा लापता किशोर की तलाश के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है।
प्रशासन एवं पुलिस की ओर से आमजन से अपील की गई है कि यदि किसी व्यक्ति को उक्त लापता किशोर के संबंध में कोई भी जानकारी प्राप्त हो, तो तत्काल थाना चुनार पुलिस को सूचित करें, जिससे उसे सुरक्षित उसके परिजनों तक पहुंचाया जा सके।
ब्यूरोचीफ- बसन्त कुमार गुप्ता









