हरदोई। भरावन क्षेत्र में PDA प्रहरी एवं BLA साथियों की विशाल बैठक का आयोजन भव्य रूप से किया गया। बैठक का नेतृत्व रानी रीता सिंह (रानी भरावन) एवं कुंवर आनंद सिंह अन्नू द्वारा किया गया, जबकि बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शराफत अली ने की।
इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को पुनः मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया। बैठक में संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने पर विशेष जोर दिया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि PDA प्रहरी की भूमिका आगामी चुनाव में बेहद अहम है। सभी कार्यकर्ताओं से अपील की गई कि वे बूथ स्तर पर संगठन को सशक्त करें और अधिक से अधिक लोगों का फॉर्म-6 भरवाकर मतदाता सूची में नाम जुड़वाएं, ताकि लोकतंत्र को मजबूत किया जा सके।
बैठक में प्रमुख रूप से पूनम सरोज, शिवाधार मिश्रा (पूर्व ब्लॉक प्रमुख भरावन), गजेंद्र बहादुर सिंह (वरिष्ठ सपा नेता), अश्वनी मिश्रा, जगत द्विवेदी, दिनेश पाल सिंह, अमित अवस्थी (जिला सचिव), मुकेश यादव (पूर्व विधानसभा अध्यक्ष), रामकिशन तिवारी, शैलेश मिश्रा, अमीन अली सहित हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- ओमजीत यादव









