Search
Close this search box.

हरदोई: संदिग्ध हालात में युवक की मौत, जहरीला पदार्थ खाने से गई जान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

हरदोई। जनपद हरदोई के सुरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत कटरा ग्राम निवासी चंदन मिश्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि चंदन मिश्रा चालक थे और सिमर चौराहे से खजूर माहिती मार्ग के बीच ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे।

परिजनों के अनुसार, मंगलवार की शाम चंदन देर रात घर पहुंचे। कुछ समय बाद उन्होंने घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन तत्काल उन्हें इलाज के लिए हरदोई मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। चंदन मिश्रा ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया, इस बारे में परिजन फिलहाल कुछ भी कहने से बचते नजर आए।

घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी। युवक की मौत के कारणों को लेकर क्षेत्र में चर्चा का माहौल बना हुआ है।

रिपोर्ट- ओमजीत यादव

Leave a Comment

और पढ़ें