Search
Close this search box.

हरदोई: पुलिस अधीक्षक ने जनसुनवाई कर सुनीं फरियादियों की समस्याएं

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

हरदोई। पुलिस अधीक्षक हरदोई अशोक कुमार मीणा द्वारा पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई के दौरान बड़ी संख्या में आए फरियादियों की समस्याओं को पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से सुना।

पुलिस अधीक्षक ने प्राप्त शिकायतों के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं का समयबद्ध समाधान पुलिस की प्राथमिकता है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जनसुनवाई के दौरान भूमि विवाद, मारपीट, घरेलू विवाद एवं अन्य मामलों से संबंधित शिकायतें सामने आईं, जिन पर मौके पर ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे अपनी समस्याओं को निसंकोच पुलिस के समक्ष रखें, ताकि उनका समाधान समय रहते किया जा सके।

रिपोर्ट- ओमजीत यादव

Leave a Comment

और पढ़ें