वाराणसी। विकास खंड आराजी लाइन अंतर्गत ग्राम सभा न्याय पंचायत पनियरा भवानीपुर में ग्राम प्रधान सरिता पांडेय एवं कार्यवाहक प्रतिनिधि अमरेश पांडेय के नेतृत्व में गांव में व्यापक स्तर पर विकास कार्य कराए गए हैं, जिससे ग्रामीणों को सीधा लाभ मिल रहा है।
ग्राम सभा में सड़क, खड़प्पा, नाली-नाला, सीवर पाइपलाइन का निर्माण कराया गया है। इसके साथ ही कच्चे रास्तों पर इंटरलॉकिंग ईंटें लगवाकर आवागमन को सुगम बनाया गया है। गांव में आवास योजना, शौचालय निर्माण, वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन, आयुष्मान हेल्थ कार्ड सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाया गया है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सीधा लाभ मिल रहा है। साथ ही प्रधानमंत्री हर घर जल योजना के अंतर्गत गांव के प्रत्येक घर में जल कनेक्शन दिया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो रहा है।
गांव में संचालित विकास योजनाओं से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है और लोगों ने प्रधान व ग्राम पंचायत के प्रयासों की सराहना की है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान सरिता पांडेय एवं कार्यवाहक प्रतिनिधि अमरेश पांडेय ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर समस्त ग्रामवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
रिपोर्ट : अशोक कुमार गुप्ता









