जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के भदरवाह सब-डिवीजन अंतर्गत थानाला क्षेत्र में गुरुवार को एक भीषण हादसा हो गया। सेना का एक वाहन करीब 200 फीट गहरी खाई में गिर गया, जिससे देश को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।
ताज़ा जानकारी के अनुसार, इस दर्दनाक दुर्घटना में 10 जवानों के शहीद होने की पुष्टि हुई है, जबकि 7 जवान गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को तत्काल रेस्क्यू कर नजदीकी सैन्य व नागरिक अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
हादसे की सूचना मिलते ही सेना, पुलिस और राहत-बचाव दल मौके पर पहुंच गए। दुर्गम पहाड़ी इलाका होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
इस हादसे से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला शुरू हो गया है। सेना के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा ले रहे हैं।









