नई दिल्ली। देश के लिए गर्व का क्षण आने वाला है। 26 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में CRPF की 26 वर्षीय असिस्टेंट कमांडेंट सिमरन बाला इतिहास रचने जा रही हैं।
सिमरन बाला 140 से अधिक पुरुष जवानों वाली CRPF टुकड़ी का नेतृत्व करेंगी। यह पहली बार होगा जब गणतंत्र दिवस परेड में किसी महिला अधिकारी को पूरी तरह पुरुष टुकड़ी की कमान सौंपी गई है।
कौन हैं सिमरन बाला
- पद: असिस्टेंट कमांडेंट, CRPF
- उम्र: 26 वर्ष
- मूल निवास: नौशेरा, जम्मू-कश्मीर
- उपलब्धि: गणतंत्र दिवस परेड में पुरुष टुकड़ी का नेतृत्व करने वाली पहली महिला अधिकारी
उनकी यह उपलब्धि न सिर्फ महिला सशक्तिकरण का प्रतीक है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि भारतीय सशस्त्र बलों में योग्यता ही पहचान है, लिंग नहीं। सिमरन बाला की यह ऐतिहासिक भूमिका देश की लाखों बेटियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।









